Thursday, September 26, 2019 11:53 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
अक्षय कुमार की आगामी कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 4' के लगातार करैक्टर पोस्टर्स रिलीज़ करने के बाद अब निर्माताओं ने एक नया पोस्टर भी जारी किया है जिसमे फिल्म के सभी किरदार अपने दोनों, 1419 और 2019 के अवतारों में देखे जा सकते हैं.
अक्षय कुमार, कृति सेनन, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, और पूजा हेगड़े सभी अपने शाही किरदारों की पेंटिंग के आगे अपने मॉडर्न किरदारों में नज़र आ रहे हैं और रितेश और बॉबी के किरदार बार्बर शॉप की कुर्सियों पर बैठे दिख रहे हैं जिसका फिल्म में कोई न कोई इंटरेस्टिंग अन्गल होगा क्यूंकि बॉबी का किरदार फिल्म में एक सैलून बार्बर के रूप में हमें नज़र आने वाला है.
अक्षय कुमार ने कुछ देर पहले अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर यह पोस्टर शेयर किया और लिखा, 'एक ज़िन्दगी काफी नहीं थी, तो हम वापस आ गए, प्रेजेंटिंग द हाउस ऑफ़ कॉमेडी, फन एंड एंटरटेनमेंट #हाउसफुल4'. देखिये -
बता दें की 'हाउसफुल 4' एक हटके कॉमेडी फिल्म है जो की पुनर्जन्म पर आधारित है, फिल्म में हमें अक्षय कुमार, कृति सेनन, कृति खरबंदा, बॉबी देओल, रितेश देशमुख और पूजा हेगड़े के साथ ही चंकी पाण्डेय, बोमन ईरानी, राणा दग्गुबती, जॉनी लीवर, परेश रावल, राजपाल यादव, और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी नज़र आएँगे.
फिल्म का निर्देशन किया है फरहाद सामजी ने और निर्माता हैं साजिद नडीआड़वाला. हाउसफुल 4 के पोस्टर्स से दर्शकों का उत्साह बढाने के बाद निर्माता कल फिल्म का ट्रेलर भी जारी करेंगे. हाउसफुल 4, 25 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.
-
Friday, December 13, 2019 डर और सिरहन पैदा करता है 'घोस्ट स्टोरीज़' का ट्रेलर 'लस्ट स्टोरीज़' का निर्देशन करने के बाद करण जोहर, दिबाकर बैनर्जी, जोया अख्तर और अनुराग कश्यप एक बार फिर एक साथ आ रहे हैं और इस बार इरादा है... |
-
Thursday, December 12, 2019 ‘जय मम्मी दी' ट्रेलर: प्यार के लिए सनी सिंह और सोनाली सेगल का मजेदार स्ट्रगल प्यार का पंचनामा 2 ' के बाद सनी सिंह और सोनाली सेगल की सुपरहिट जोड़ी फिर से अपनी आगामी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'जय जय मम्मी दी' में... |
-
Thursday, December 12, 2019 50 करोड़ के पार पहुंची 'पति पत्नी और वो' कार्तिक आर्यन, भूमि पेड्नेकर और आनन्या पाण्डेय की कॉमेडी फिल्म 'पति पत्नी और वो' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के बढ़िया आंकड़े दिखा रही है... |
-
Thursday, December 12, 2019 स्ट्रीट डांसर 3D से वरुण धवन का फर्स्ट लुक जारी! 'एबीसीडी 2' में डांस का जलवा दिखाने के बाद वरुण धवन डांस फ्लोर पर आग लगाने के लिए एक बार फिर तैयार हैं अपनी आगामी डांस फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D'... |