Monday, November 11, 2019 16:20 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
2005 में आई अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान की फिल्म 'नो एंट्री' सुपर हिट तो रही ही थी साथ ही यह फिल्म बॉलीवुड की क्लासिक कॉमेडी फिल्मों में भी शुमार हो गयी थी. काफी समय से फैन्स इसके सीक्वल की डिमांड कर रहे हैं और अब आखिरकार इसका सीक्वल कन्फर्म भी हो गया है और इसकी स्क्रिप्ट भी तैयार है.
जी हाँ, यह खुलासा नो एंट्री के निर्माता बोनी कपूर ने हाल ही में न्यूज़ पोर्टल 'स्पॉटबॉय' से बात करते हुए किया. बोनी ने कहा की "हाँ, नो एंट्री का सीक्वल बनेगा. मैं इसकी शुरुआत कब करूँगा ये फिलहाल तय नहीं है मगर आखिरकार हमने इसके लिए एक स्क्रिप्ट भी अनीस बज्मी के साथ फाइनल कर ली है". जी हाँ और फैन्स के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है.
कई साल बाद सलमान खान और अनिल कपूर की जोड़ी हमें सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी हालांकि इसमें समय लगेगा क्यूंकि फ़िलहाल सलमान दबंग 3 में व्यस्त हैं और उसके बाद वे प्रभु देवा के साथ 'राधे: यौर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग में व्यस्त हो जाएँगे जिसका मतलब है नो एंट्री का सीक्वल हमें 2021 से पहले दिखना मुश्किल है.
बता दें की नो एंट्री में सलमान और नेल के साथ फरदीन खान, बिपाशा बासु, सेलिना जेटली और एषा देओल भी अहम् किरदारों में दिखे थे और ये किरदार वापस इसके सिक्वल में दिखेंगे या नहीं इस बात का खुलासा होना अभी बाकी है.
-
Saturday, December 07, 2019 अर्जुन कपूर की ‘पानीपत’ का पहले दिन ठंडा प्रदर्शन! कल दो फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं कार्तिक आर्यन, भूमि पेड्नेकर और आनन्या पडने की 'पति पत्नी और वो' और अरुण कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त की फिल्म... |
-
Saturday, December 07, 2019 'लाल सिंह चड्ढा' से आमिर का नया लुक हुआ लीक! आमिर खान के फैन्स उन्हें उनकी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखने के लिए उत्सुक हैं और कुछ दिन पहले ही फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और... |
-
Saturday, December 07, 2019 इतने करोड़ में बिके अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज़' के राइट्स! अक्षय कुमार ने इस साल लगातार बॉलीवुड को दो - दो 200 करोड़ी फ़िल्में दी है, 'मिशन मंगल' और 'हाउसफुल 4'. इस कारण से उनकी बॉक्स ऑफिस वैल्यू काफी बढ़ गयी है... |
-
Saturday, December 07, 2019 अक्षय कुमार वापस लेंगे भारत की नागरिकता, किया पासपोर्ट अप्लाई अक्षय कुमार देश से जुड़े हर काम में अपना योगदान देने के लिए हमेश आगे रहते हैं, चाहे कोई प्राक्रतिक आपदा आये या फिर हमारे शहीद जवानों... |