Saturday, November 30, 2019 17:38 IST
By Santa Banta News Network
आनन्या पाण्डेय की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2 चाहे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो मगर फिल्म में आनन्या के किरदार को पसंद किया गया था और अब वे बॉलीवुड में बड़े ही कम समय एक सेंसेशन बन गयी है जिनकी फैन फॉलिंग बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियों से भी ज्यादा हो गयी है.
जल्द ही वे हमें मुदस्सर अज़ीज़ की कॉमेडी फिल्म 'पति पत्नी और वो' में कार्तिक आर्यन और भूमि पेड्नेकर के साथ नज़र आने वाली जहाना वे एक हॉट अवतार में दिखेंगी जिसे देखने के लिए उनके फैन्स काफी उत्सुक हैं और इसके बाद वे हमें इशान खट्टर के साथ मकबूल खान की रोमांटिक - थ्रिलर फिल्म 'खाली - पीली' में नज़र आएंगी.
इस फिल्म में हमें एक मुंबई की एक आम लड़की के किरदार में नज़र आएंगी जिसके बारे में बात करते हुए आनन्या ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा की "मैं फिल्म में एक मुंबई की लड़की का किरदार निभा रही हूँ तो मैं आपको बम्बइया भाषा बोलते हुए नज़र आउंगी 'गली बॉय' में अलिया भट्ट के किरदार की तरह. मुझे नहीं पता की मैं उतने अच्छे से ये कर पाऊँगी जैसे आलिया ने किया था पर मैं पूरी कोशिश करुँगी".
बता दें की खाली - पीली एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी जिसमे आनन्या पांडे और ईशान खट्टर हमें मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगे और साथ ही जयदीप अहलावत और पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदारों में दिखेंगे.
यह फिल्म 2018 में आई विजय देवेराकोंडा और प्रियंका जावलकर की तेलुगु फिल्म 'टैक्सीवाला' का हिंदी रीमेक है और इसका निर्देशन करेंगे मकबूल खान और निर्माता हैं अली अब्बास ज़फर. खाली - पीली हमें अगले साल 12 जून को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.
-
Wednesday, September 11, 2019 अवनीत कौर ने बताया काम और पढ़ाई के बीच परफेक्ट बैलेंस बनाने का मंत्र युवा सनसनी अवनीत कौर सोनी सब के 'अलादीन : नाम तो सुना होगा' में यासमीन के रूप में अपने जबर्दस्त परफॉर्मेंस से अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं... |
-
Tuesday, September 10, 2019 'मुझे फिल्मों से बाहर निकाल दिया जाता था': प्रियंका चोपडा प्रियंका आज एक बड़ी हॉलीवुड स्टार हैं, वे दुनिया के बड़े - बड़े फिल्म मेकर्स के साथ काम का रही हैं, दुनिया भर में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं और सोशल मीडिया... |
-
Tuesday, August 27, 2019 रियल लाइफ में एक शानदार शादी करना चाहती हूं- कावेरी प्रियम स्टारप्लस का डेली सोप 'ये रिश्ते हैं प्यार के' में फिलहाल काफी ज्यादा ड्रामा देखने को मिल रहा है, क्योंकि दर्शक कुणाल (रित्विक अरोड़ा) और कुहू (कावेरी प्रियम)... |
-
Friday, August 16, 2019 सैफ अली खान का मुझे इंटेन्स एक्टरेस कहना मेरे लिए बहुत मायने रखता है - स्मिता तांबे नेटफ्लिक्स पर हाल ही में शुरू हुई बहुप्रतीक्षित वेब श्रृंखला सेक्रेड गेम्स -2 में सैफ अली खान के साथ प्रतिभाशाली अभिनेत्री स्मिता तांबे नजर आ रही हैं... |