कुछ दिन से मेरे सामने आते नहीं हो तुम; आँखों में नूर बन के समाते नहीं हो तुम; सो रहा है गहरी नींद में एक उम्र से; इस बे-खबर को आ कर जगाते नहीं हो तुम। |
इश्क़ कर देता है बेक़रार; भर देता है पत्थर के दिल में प्यार; हर एक को नहीं मिलती ज़िंदगी की यह बहार; क्योंकि इश्क़ का दूसरा नाम है इंतज़ार। |
मोहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं; प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं; मुद्दतें बीत जाती है किसी के इंतज़ार में; यह सिर्फ पल दो पल का काम नहीं। |
फासला मिटा कर आपस में प्यार रखना; हमारा यह रिश्ता हमेशा बरकरार रखना; बिछड़ जाएं कभी आप से हम; आँखों में हमेशा मेरा इंतज़ार रखना। |
उस नज़र को मत देखो; जो आपको देखने से इनकार करती है; दुनियां की भीड़ में उस नज़र को देखो; जो सिर्फ आपका इंतजार करती है। |
जिस के इक़रार का इंतज़ार था मुझे; जाने क्यों उस से इतना प्यार था मुझे; ऐ ख़ुदा आ ही गया वो हसीं पल; जब उसने कहा तुमसे बहुत प्यार है मुझे। |
तड़प के देखो किसी की चाहत में; तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है; यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे; तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है! |
मिलने की ख़ुशी ना बिछड़ने का गम; ना तन्हा, ना उदास हैं हम; कैसे कहें कैसे हैं हम; बस यूँ समझ लो बहुत अकेले हैं हम। |
आँखों में बसी है प्यारी सूरत तेरी; और दिल में बसा है तेरा प्यार; चाहे तू कबूल करे या ना करे; हमें रहेगा तेरा इंतज़ार। |
नज़र चाहती है दीदार करना; दिल चाहता है प्यार करना; क्या बताएं इस दिल का आलम; नसीब में लिखा है इंतज़ार करना। |