हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन; हम जिसे बिताना नहीं चाहते कभी आप के बिन; वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआएं आपको; फिर भी आज कहते हैं मुबारक हो जन्म दिन आपको। जन्म दिन की शुभ कामनायें! |
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो; तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों; कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम; कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो। जन्मदिन की बधाई! |
एक दुआ माँगते हैं हम अपने रब्ब से; मिले आपको खुशियाँ सारी चाहते हैं मन से; हो हसरतें आपकी सारी पूरी, ना रहे कोई हसरत अधूरी; ख़ुशियों के आप नगमे सदा गुनगुनाते रहो; इसी तरह जन्मदिन अपना खुशियों से मनाते रहो। जन्मदिन की शुभ कामनायें! |
दिल से निकली दुआ है हमारी; ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां ढेर सारी; ग़मों का कहीं नाम-ओ-निशान ना हो; बदले में चाहे खुदा खुशियां कम कर दे हमारी। जन्मदिन की बधाई! |
दोस्त है तू मेरा सबसे न्यारा; मुबारक हो तुझे जन्मदिन यह प्यारा; नज़र न लगे खुशियों को कभी तेरी; ना गम की कोई शिकन आये उस चेहरे पे; जो है इस दुनिया में सबसे प्यारा। जन्मदिन की शुभ कामनायें! |
यह दिन यह महीना यह तारीख जब जब आई; कितने प्यार से मिलकर हमने तेरे जन्मदिन की महफ़िल है सजाई; हर शमा पर लिख दिया हमने नाम दोस्ती का; ख़ुशी से तेरे चेहरे पे चाँद की ख़ूबसूरती है छाई। जन्मदिन की शुभ कामनायें! |
तू खुश रहे खुदा करे मेरा दिल यही दुआ करे; तेरे होंठ मुस्कुराएं सदा तेरी आँख सदा हँसा करे; आँगन तेरा सदा खुशियों से भरा रहे; बहार सदा तेरी ही गली रहे, बस यही दुआ मेरी तेरे लिए रहे। जन्मदिन मुबारक! |
खुशियों का रहे हमेशा साथ; ग़म की घटायें कभी तेरे करीब न आएं; पाने को जिस चीज़ को करे तेरा मन; चल कर वो खुद तेरे करीब आए। जन्मदिन मुबारक! |
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा; जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा; दुखो की कभी काली रात ना आये; खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा; मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा। |
हो पूरी दिल की ख्वाहिश आपकी; और मिले खुशियों का जहान आपको; अगर माँगो आसमान से एक तारा; तो भगवान दे दे सारा आसमान आपको। जन्मदिन मुबारक! |