ये जो ४०-५० साल की आंटियाँ फेसबुक पर २०-२५ साल पुरानी Profile Photo लगाकर बेचारे मासूम लड़कों के मज़े लेती हैं न... बस इसी को डिजिटल आतंकवाद कहते हैं। |
जितनी मर्ज़ी FB पर अच्छी फ़ोटो डाल दो, लेकिन 2-3 कमीने ऐसे दोस्त होते हैं जो उस का मज़ाक बना देते हैं। |
अब फेसबुक पर सारी Angel Priya की डीपी पर मानुषी चिल्लर की फोटो दिखेगी। |
फेसबुक पर सिर्फ वही चीज़ें पोस्ट करनी चाहिए, जिन्हें शादी तय होने के एक दिन बाद हटाना ना पड़े! |
अंडरवर्ल्ड और फेसबुक एक जैसा होता है, यहाँ आना आसान है पर सब कुछ छोड़ कर वापिस लौटना बहुत मुश्किल है! |
14 साल के लड़के ने फेसबुक पर स्टेटस डाला... "Born to rule" भाई पहले अच्छे से पैदा तो हो जा। |
प्यार वो चीज़ है जो बचपन में मुफ्त मिलता है, जवानी में कमाना पड़ता है, बुढ़ापे में माँगना पड़ता है! |
वक्त बहुत कीमती होता है। इसलिये अपना नहीं दूसरों का बर्बाद करें। ~ मार्क जुकरबर्ग, फेसबुक और वॉट्सएप्प का मालिक! |
पहले मुझे लगता था कि कोई मुझे प्यार नहीं करता, फिर मैंने एंजेल प्रिया की आईडी बनाई, आज मेरे सैंकड़ों दीवाने हैं। |
मैंने फेसबुक की वजह से दो चीज़ें सीखीं, या तो पैसा ही कमा लो या तो इसे ही चला लो। |