होली का गुलाल हो, रंगो की बहार हो, गुजिया की मिठास हो, सबके दिलों में प्यार हो, ऐसा होली का त्यौहार हो! होली मुबारक! |
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनियाँ सारी, यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली, मुबारक हो आपको रंगों भरी होली! होली की हार्दिक बधाई! |
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार, यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार, होली मुबारक हो मेरे यार! |
रंग उड़ाए पिचकारी, रंग से रंग जाये दुनिया सारी, होली का रंग आपके जीवन को रंग दे, ये शुभकामना है हमारी! होली की शुभ कामनायें! |
पतंग मत उड़ाओ, पक्षी मर जाते हैं! रंग मत खेलो, पानी बर्बाद होता है! पटाखे मत चलाओ प्रदूषण होता है! तो अब क्या हम सारे त्यौहार सिर्फ दारू पीकर मनायें! |
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है, एक दिन का भी इंतजार दुश्वार हो जाता है, लगने लगते है अपने भी पराए, जब एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है। वैलेंटाइन्स डे मुबारक! |
जिसको चाहो उसे चाहत बता भी देना, कितना प्यार है उससे ये जता भी देना, कि दिल उसका कहीं और ना लग जाए, करके इज़हार उसके दिल को चुरा भी लेना, गलती से रूठे कभी तो उसे मना भी लेना, कि बहुत हसीन होता है ये प्यार का रिश्ता, कभी ग़लती से भी इसे तोड़ ना लेना। वैलेंटाइन्स डे मुबारक! |
अब कैसे कहें कि अपना बना लो मुझको, अपनी बाहों की क़ैद में समा लो मुझको, एक पल भी बिन तुम्हारे काटना है मुश्किल, अब तो मुझसे ही चुरा लो मुझको। वैलेंटाइन्स डे मुबारक! |
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे, चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे, तुम ही हो मेरे लबों की हँसी... तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे। वैलेंटाइन्स डे मुबारक! |
भंवर से निकलकर किनारा मिला है, जीने को फिर से एक सहारा मिला है, बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी, उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है। वैलेंटाइन्स डे मुबारक! |