Thursday, December 26, 2019 17:21 IST
By Santa Banta News Network
राजकुमार राव जिन्होंने 2013 में अपने करियर के शुरूआती दिनों में हंसल मेहता की क्रिटिकल क्लेम पाने वाली फिल्म 'शाहिद' में काम किया था अब 7 साल बाद फिर हंसल के साथ उनकी आगामी फिल्म 'छलांग' में नज़र आने वाले हैं जो की एक सामाजिक - कॉमेडी फिल्म होगी जसमे उनकी और नुश्रत भरुचा कि जोड़ी हमें पहली बार नज़र आएगी.
आपको बता दें की पहले 'छलांग' का टाइटल 'तुर्रम खां' था जिसे कुछ दिन पहले ही बदल कर 'छलांग' कर दिया गया और अब खबर आ रही है की टाइटल के बाद निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज़ डेट भी आगे बढ़ा दी है. जी हाँ, या फिल्म में 31 जनवरी 2020 को नहीं रिलीज़ होगी बल्कि 13 अप्रैल 2020 को लगभग डेढ़ महीने बाद रिलीज़ होगी.
हालांकि इसका कारण सामने नहीं आया है मगर 31 जनवरी को सैफ अली खान की 'जवानी जानेमन' भी रिलीज़ होनी है शायद इसलिए फिल्म आगे बढ़ा दी गयी है. राजकुमार की आखिरी रिलीज़ 'मेड इन चाइना' को भी 'सांड की आँख' और 'हाउसफुल 4' के कारण भारी नुकसान हुआ और फिल्म बुरी तरह पिट गयी इसलिए ये कदम ज़रूरी भी है.
हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता हैं अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग. छलांग में राजकुमार और नुश्रत भरुचा के साथ मोहम्मद ज़िशान अयूब भी एक अहम् किरदार में दिखेंगे.
-
Monday, January 25, 2021 इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी आरआरआर, राम चरण और जूनियर एनटीआर लुक वायरल! दर्शकों का 'बाहुबली' जैसी सुपरहिट फिल्म के द्वारा मनोरंजन करने वाले साउथ के लोकप्रिय निर्देशक एसएस राजामौली ने अपने आगामी... |
-
Monday, January 25, 2021 करीना कपूर खान ने योगासन करते हुए किया बेबी बंप फ्लॉन्ट, तस्वीरें वायरल! बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर खान की कुछ तस्वीरों हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं| इनमें वह योगासन करते हुए... |
-
Monday, January 25, 2021 रिपब्लिक डे पर विक्की कौशल देंगे तौफा, ये फिल्म होगी थियेटर्स में रिलीज़! बॉलीवुड के नैशनल अवॉर्ड विजेता अभिनेता विकी कौशल के पास इस समय अनेक मजेदार फिल्में हैं। अगर आपको पता हो साल 2019 में... |
-
Monday, January 25, 2021 एक दूसरे के हुए वरुण धवन और नताशा दलाल, पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ने ऐसे दी बधाई! हिंदी सिनेमा के प्रतिभावान अभिनेता वरुण धवन ने उनकी स्कूल टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से रविवार के दिन यानि 24 जनवरी 2021 को सभी... |