Wednesday, March 25, 2020 19:12 IST
By Santa Banta News Network
रणबीर कपूर जो कि धर्म प्रोडक्शन की कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं जिनमे 'वेक अप सिड' और 'ये जवानी है दीवानी' शामिल हैं। फिलहाल रणबीर की अगली फ़िल्म ब्रह्मास्त्र भी धरमा प्रोडक्शन के बैनर तले ही बन रही है और खबर आ रही है कि करण जोहर अपनी अगली फिल्म में भी रणबीर कपूर को ही कास्ट करने को लेकर विचार कर रहे हैं जो कि एक तेलुगु हिट का रीमेक होगी।
इस साल फरवरी में रिलीज़ हुई तेलुगु रोमांटिक-कॉमेडी फ़िल्म भीष्मा जिसमे नितिन और राष्मीका मंदना मुख्य भूमिकाओं में दिखे थे हिट रही थी। वेंकी कुडुमुला के निर्देशन में बनी ये फ़िल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और अब खबर है कि करण इसका हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं जिसमे हमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में दिख सकते हैं। फिलहाल इस फ़िल्म को लेकर करण और रणबीर के बीच बातचीत जारी है और जल्द ही फ़िल्म की बाकी कास्ट को लेकर भी घोषणा की जा सकती है।
बात दें कि फ़िल्मी पर्दे पर रणबीर हमें इस साल के अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही मेगा बजट फ़िल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट के साथ दिखेंगे। साथ ही फीम में अमिताभ बच्चन, अकिनेनी नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया, मौनी रॉय भी अहम किरदारों में दिखेंगे। ब्रह्मास्त्र के निर्माता हैं करण जोहर, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, नमित मल्होत्रा, अपूर्वा मेहता और फॉक्स स्टार स्टूडियोज़। ये फ़िल्म 4 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी।
-
Wednesday, April 21, 2021 अश्विनी अय्यर तिवारी ने अपने डेब्यू नॉवेल 'मैपिंग लव' की रिलीज को इस वजह से टाला! अनुभवी फिल्म निर्माता अश्विनी अय्यर तिवारी ने शुरुआत में सोशल मीडिया पर एक टीज़र साझा करने के साथ अपने पहले नॉवेल 'मैपिंग लव' की घोषणा की थी।... |
-
Wednesday, April 21, 2021 'राधे' दुनियाभर में एक साथ कई प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली पहली बिग बजट फ़िल्म बनी! ईद रिलीज़ की परंपरा को ध्यान में रखते हुए, सलमान खान फिल्म्स और ज़ी स्टूडियोज ने 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के लिए मेगा रिलीस योजना साझा की है। प्रभु देवा द्वारा निर्देशित... |
-
Wednesday, April 21, 2021 जेजस्ट म्यूजिक ने सीजन का हार्टब्रेक सॉन्ग 'वाह जी वाह' का नया पोस्टर किया रिलीज़! बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक, अमायरा दस्तूर अगले गीत में पंजाबी पॉप सनसनी, गुनज़ार चट्ठा के साथ जैकी भगनानी के जेजस्ट म्यूज़िक के तले... |
-
Wednesday, April 21, 2021 'परेश रावल अभिनय में एक मास्टरक्लास हैं', निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया साझा! पद्मश्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता परेश रावल, एक्सेल एंटरटेनमेंट और आरओएमपी पिक्चर्स... |