Wednesday, October 21, 2020 11:18 IST
By Santa Banta News Network
बीते एपिसोड में बिग बॉस 14 के घर के अंदर एक बार फिर ज़बरदस्त धमाल देखने को मिला| एक तरफ जहाँ शो की शुरुआत में सीनियर हिना खान अपनी टीम में पुरानी लड़ाईयों को सुलझाने की कोशिशें करती नज़र आईं| इसके बाद घर में इस वीक होने वाली ड्यूटीज़ पर घरवालों के बीच बातचीत हुई, इस दौरान एजाज़ खान और शहज़ाद देओल के बीच ड्यूटीज़ को लेकर गहमागहमी देखने को मिली| वही पवित्रा पूनिया और राहुल वैद्य इस फाइट के दौरान डांस के साथ मस्ती करते नज़र आए|
दूसरी और जान कुमार सानु ने कहा कि वे चाहते हैं देओल अपना काम समय पर खत्म कर लें| वही रुबीना को बिग बॉस में अपमानित महसूस हो रहा है और वे शो को छोड़ने की बात कहती नज़र आई | इसके बाद जान कुमार सानु और निशांत सिंह, राहुल वैद्य के बारे में बात करते नजर आए| निशांत ने कहा कि राहुल की हरकतें उन्हें पसंद नही हैं और वह बहुत ज्यादा इरिटेटिंग होती हैं|
इसके बाद तीनों टीमों को बीस बॉस ने टास्क दिया, इस टास्क में अपनी टीम के बज़र को बजने से बचाना था और दूसरी टीमों के बजर को बजाना था| सिद्धार्थ, गौहर और हिना की टीमें इस टास्क में आमने-सामने थी| सिद्धार्थ ने अपने टीममेट्स को मूल मंत्र देते हुए कहा कि रोना नहीं है, डरना नहीं है और हारना नहीं है| हिना और गौहर ने आरोप लगाया कि सिद्धार्थ की टीम ने टास्क के दौरान चीटिंग की है| टास्क के फैसले को लेकर तीनों टीम में घमासान देखने को मिला, तीनों सीनियर्स ने टास्क की फुटेज को भी दोबारा देखा| गौहर और हिना अब सिद्धार्थ के खिलाफ हो गई हैं, गौहर ने टास्क के नियम भी पढ़कर सुनाए ताकि बिग बॉस शी निर्णय ले पाएं। अंत में बिग बॉस ने कहा कि दो टीमों ने नियम तोड़े हैं और यह दो टीम कौन सी हैं ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा|
-
Monday, January 25, 2021 इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी आरआरआर, राम चरण और जूनियर एनटीआर लुक वायरल! दर्शकों का 'बाहुबली' जैसी सुपरहिट फिल्म के द्वारा मनोरंजन करने वाले साउथ के लोकप्रिय निर्देशक एसएस राजामौली ने अपने आगामी... |
-
Monday, January 25, 2021 करीना कपूर खान ने योगासन करते हुए किया बेबी बंप फ्लॉन्ट, तस्वीरें वायरल! बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर खान की कुछ तस्वीरों हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं| इनमें वह योगासन करते हुए... |
-
Monday, January 25, 2021 रिपब्लिक डे पर विक्की कौशल देंगे तौफा, ये फिल्म होगी थियेटर्स में रिलीज़! बॉलीवुड के नैशनल अवॉर्ड विजेता अभिनेता विकी कौशल के पास इस समय अनेक मजेदार फिल्में हैं। अगर आपको पता हो साल 2019 में... |
-
Monday, January 25, 2021 एक दूसरे के हुए वरुण धवन और नताशा दलाल, पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ने ऐसे दी बधाई! हिंदी सिनेमा के प्रतिभावान अभिनेता वरुण धवन ने उनकी स्कूल टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से रविवार के दिन यानि 24 जनवरी 2021 को सभी... |