किआरा अडवाणी हमें अबीर सेनगुप्ता की आगामी कॉमेडी फिल्म इन्दू की जवानी में हमें हंसाने आने वाली हैं| फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर रिलीज़ करने के बाद निर्माताओं ने कल इसके दुसरे गाने हीलें टूट गयी का टीज़र रिलीज़ किया था जिसमे किआरा का काफी हॉट अवतार देखने को मिला था| गाने की एक झलक दिखाने के बाद अब निर्मातोँ ने पूरा ट्रैक रिलीज़ कर दिया है|
बादशाह और आस्था गिल की आवाज़ में इस गाने की बीट्स पर आपके कदम अपने आप थिरकने लगेंगी और विडियो में किआरा अडवाणी के बेहद खूबसूरत आपको स्क्रीन से आपकी नज़रें नहीं हटने देगा| हीलें टूट गयी गाने में किआरा अडवाणी और आदित्य सील के साथ गुरु रंधावा भी दिखाई दिए हैं और पहली बार ऐसा हुआ है की की उन्होंने गाना गाया नही है बस विडियो का हिस्सा बने हैं| देखिए हीलें टूट गयी का विडियो-
इन्दू की जवानी में किआरा इंदिरा गुप्ता के किरदार में दिखेंगी जो बॉयफ्रेंड बनाने के चक्कर में डेटिंग एप्स का रुख करती है| इन्दू की मुलाकात जल्द समर से होती है और शुरू होता है रोमांस और कॉमेडी का एक खेल जो 11 दिसम्बर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा|