एक बार संता और बंता एक कोयले की खदान में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं तो मैनेजर पहले बंता को बुलाता है और उसका इंटरव्यू लेता है। मैनेजर: क्या तुमने इस से पहले भी कभी खदान में काम किया है? बंता: जी हाँ। मैनेजर: अच्छा तो मुझे यह बताओ की उसकी गहराई कितनी थी? बंता: जी 20 फुट। बंता की बात सुन मैनेजर को गुस्सा आ जाता है तो वह उस से कहता है, "क्या बकवास कर रहे हो 20 फुट गहरी भी कोई खदान होती है, तुम झूठ बोल रहे हो इसीलिए मेरे कमरे से बहार निकल जाओ।" मैनेजर की बात सुन बंता बहार आ जाता है और संता को अन्दर हुई सारी बात बताता है और कहता है, "अगर मैनेजर अन्दर तुमसे खदान की गहराई के बारे में पूछे तो ज्यादा से ज्यादा बताना।" उसके बाद संता की बारी आती है तो मैनेजर फिर उस से वही सवाल पूछता है। मैनेजर: क्या तुमने इस से पहले कभी खदान में काम किया है? संता: जी हाँ। मैनेजर: अच्छा तो उस खदान की गहराई कितनी थी? संता: जी 20,000 हज़ार फुट। मैनेजर: बहुत बढ़िया तो एक बात और बताओ कि इतनी गहराई में काम करते वक्त तुम किस तरह की लाईटों का प्रयोग करते थे? संता: जी मुझे कभी लाईटों की ज़रूरत नहीं पड़ी क्योंकि मेरी दिन की शिफ्ट होती थी। |
संता: जल्दी से यहाँ एक एम्बुलेंस भेज दीजिये, मेरे दोस्त को एक गाडी ने टक्कर मार दी है। उसके नाक से और कान से खून बह रहा है। शायद उसकी टांग भी टूट गयी है।
ऑपरेटर: आप किस जगह पर हैं कृपया वो बता दीजिये। संता: Connaght Place में। ऑपरेटर: आप मुझे स्पेलिंग बता दीजिये? आगे से कोई आवाज़ नहीं आई। ऑपरेटर: सर क्या आप को मेरी आवाज़ आ रही है? दूसरी तरफ से अभी भी कोई आवाज़ नहीं आई। ऑपरेटर: सर प्लीज, जवाब दीजिये, क्या आप मुझे सुन रहे हैं? संता: हाँ- हाँ माफ़ करना, मुझे Connaght Place के स्पेलिंग नहीं आते, इसलिए मैं उसे घसीट कर Minto Road पर ले आया हूँ। आप Minto Road के स्पेलिंग लिखो। |
एक बार संता चेन्नई गया और वहां अपने तमिल दोस्त के घर जाकर ठहरा!
अगले दिन वह बाजार में खरीददारी के लिए अकेले ही चल पड़ा उसके मित्र ने कहा कि जब तुम खरीददारी करोगे तो जो भी सामान खरीदोगे उसकी कीमत जितनी दुकानदार कहेगा तुम उसे कहना कि इसका आधा दूंगा! संता बाजार में पहुँच गया उसने एक स्टीरियो कि कीमत पूछी तो दुकानवाले ने कहा 2000 रूपए! संता ने कहा मैं 1000 रूपए दूंगा! दुकान वाले ने कहा साहब 1800 रूपए में दे सकता हूँ, इस पर संता ने कहा 900 रूपए! दुकानदार ने कहा साहब बस अब लास्ट रेट 1500 रूपए लगेगा, संता ने कहा 750 रूपए! इस पर दुकानदार ने चिढ़ कर कहा मैं आपको ये स्टीरियो मुफ्त में ही दे देता हूँ! संता ने कहा मैं इसे तभी मुफ्त में लूँगा अगर तुम इसके साथ और एक स्टीरियो दोगे! |
संता एक बार कुछ फाइल्स एक पीसी से दूसरे को ट्रांसपर करना चाहता था संता ने उसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार की 1. संता ने राईट क्लीक उस फ़ाइल पर किया जिसे वह ट्रांसफर करना चाहता था और कट ऑप्शन पर क्लीक किया! 2. उसके बाद उस पीसी से मॉउस को डिस्कोनेक्ट किया! 3. उस मॉउस को बड़ी सावधानी से उस पीसी के साथ जोड़ दिया जिस पर फ़ाइल को कॉपी करना चाहता था! 4. फिर से मॉउस पर राईट क्लीक किया और पेस्ट ऑप्शन पर क्लीक किया! |