एक दिन बंता को संता का पत्र मिला जिसमें लिखा था... प्रिय मित्र बंता, मैं बहुत मुसीबत में हूँ मुझे तुम्हारी मदद चाहिए, मुझे 10000 रुपयों की जरुरत है 6 महीने में वापिस कर दूंगा! बंता, संता को पैसे नहीं देना चाहता था तो वो कोई बहाना सोचने लगा की अब क्या बहाना बनाऊं? बहुत सोचने के बाद उसे एक उपाय सुझा और बंता एक पत्र लिखने लगा... मेरे प्रिय मित्र संता, मुझे माफ़ करना! दुर्भाग्य से मुझे तुम्हारा वो पत्र नहीं मिला जिसमें तुमने मुझे 10000 रूपए देने को कहा था! |
बंता और उसकी पत्नी प्रीतो जिस कस्बे में रहते थे वहां बहुत ज्यादा क्राइम होता था उनके कस्बे और पड़ोस में लगभग तीन चार घरों में चोरियों कि वारदातें घट चुकी थी बंता की पत्नी प्रीतो ने घर की
रखवाली के लिए एक कुत्ता खरीदने की सोची! इसलिए प्रीतो एक दिन कुत्ता खरीदने के लिए बाजार चली गयी बाजार में उसे एक दुकान नजर आयी जिस पर लिखा था (डॉग फॉर सेल)! प्रीतो वहां गयी और कहा मुझे एक कुत्ता खरीदना है तो दुकानदार ने कहा मैडम अब सारे कुत्ते हमने बेच दिए बस एक यही छोटा सा कुत्ता बचा है पर इसकी खासियत यह है कि ये कराटे जानता है प्रीतो को दुकानदार की बात पर विश्वास नहीं हुआ और उसने कहा मैं कैसे मान लूँ! तब दुकानदार ने कुत्ते को इशारा किया और कुत्ते ने वहां पड़ी एक कुर्सी तोड़ दी, फिर दुकानदार ने और कलाबाजियां दिखाने को कहा कुत्ते ने कराटे कि सारी कलाबाजियां दिखाई! फिर दुकानदार से प्रीतो ने कहा कि ये कुत्ता मुझे खरीदना है, और प्रीतो कुत्ता खरीदकर घर आ गयी घर आकर बंता ने जब कुत्ते को देखा तो हँसे बिना न रह सका और मजाकिया अंदाज में कहने लगा ये करेगा घर कि हिफाजत? इस पर प्रीतो ने कहा हाँ बिलकुल इसकी खासियत यह है कि ये कराटे जानता है बंता ने खीजते हुए कहा ये .... खाक कराटे जानता है? बस इतना कहने कि देर हुई और तब से बंता हॉस्पिटल में है! |
जीतो अपनी सहेली प्रीतो से शिकायत करती है कि... उसने मुझे कहा था कि जो तमने कहा था वो बात मैंने तुमसे कही वो उससे मत कहना प्रीतो ने जवाब दिया कि मैंने उससे कहा कि तुम्हें वो न कहे जो मैं उससे कह रही हूँ जीतो ने फिर कहा ठीक है उससे मत कहना कि मैंने तुमसे कहा जो उसने मुझ से कहा था! |
एक दिन बंता अपने बॉस से मिलने उसके ऑफिस में गया! बंता: सर मैं अन्दर आ सकता हूँ! बॉस: अरे बंता, आओ... आओ! बंता: सर कल हमने अपने घर कि पूरी सफाई करनी है और मेरी बीवी प्रीतो को इस काम के लिए मेरी मदद चाहिए काफी सामान है जो उठाकर इधर उधर करना है इसलिए मुझे.....? बॉस: बंता देखो हमारे पास पहले ही स्टाफ की कमी है नहीं... नहीं मैं तुम्हें छुट्टी नहीं दे सकता! बंता: थैंक्यू सर थैंक्यू मुझे आप पर पूरा भरोसा था! |