लोग तो अपना बना कर छोड़ देते हैं; कितनी आसानी से गैरों से रिश्ता जोड़ लेते हैं; हम एक फूल तक ना तोड़ सके कभी; कुछ लोग बेरहमी से दिल तोड़ देते हैं! |
माना कि मैं अमीर नहीं हूं, यह बात तो सच है; लेकिन अगर कोई अपना बना ले तो, उसका हर गम खरीद सकता हूं! |
अगर दो लोगों में कभी लड़ाई न हो तो समझ लेना कि रिश्ता दिल से नहीं, दिमाग से निभाया जा रहा है! |
कह दो ज़माने से किसी रिश्ते में न बांधे हमको; हम साथ रहेंगे मगर दरिया के दो किनारे बनकर! |
खुद को खुद की खबर न लगे; कोई अच्छा भी इस कदर न लगे; आपको देखा है बस उस नजर से; जिस नजर से आपको नजर न लगे! |
कह दो समुंदर से कि लहरों को संभालकर रखें; जिंदगी में तूफान लाने के लिए मेरे अपने ही काफी हैं! |
आंसू होते नहीं बहाने के लिए; गम होते हैं पी जाने के लिए; दोस्त कभी दिल से मत सोचना, किसी को पाने के लिए; नहीं तो सारी जिंदगी बीत जाएगी, उसको भुलाने के लिए! |
कह दो समुंदर से कि लहरों को संभालकर रखें; जिंदगी में तूफान लाने के लिए मेरे अपने ही काफी हैं! |
कोई गिला, कोई शिकवा ना रहे आपसे; यह आरजू है कि सिलसिला रहे आपसे! बस इस बात कि उम्मीद है आपसे; खफा ना होना, अगर हम खफा रहें आपसे! |
किसी को पलकों में ना बसाओ; क्योंकि पलकों में सिर्फ सपने बसते हैं! अगर बसाना है तो दिल में बसाओ; क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं! |