मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी; खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी; गम का साया कभी आप पर ना आये; दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं। शादी की सालगिरह मुबारक! |
आज के दिन ख़ुशियों की बहार आए, जैसे यूँ ही हँसी खुशी से इतने दिन और साल गुजर गए! वैसे ही सारी उम्र साथ साथ गुजरे और जिंदगी मे फूलों की तरह खुशबू छा जाए! एक दुसरे पे ऐसा प्यार हो जो कस्तूरी सा महके और पुरे परिवार मे ख़ुशियाँ ही ख़ुशियाँ छा जाए! शादी की सालगिरह मुबारक हो! |
खाओ, पिओ, खुश रहो, शादी की सालगिरह आई है; कितनी खूबसूरत से तुम दोनों ने, अपनी हसीन दुनिया बनाई है। शादी की सालगिराह मुबारक हो। |
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ; आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश; आगामी जीवन भी रहे सुखमय; घर में हो खुशियों का सदा वास; महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार। सालगिरह की शुभ कामनायें! |
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको; लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको; नज़र ना लगे कभी इस प्यार को; चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपका। सालगिरह मुबारक! |
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी; खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी; गम का साया कभी आप पर ना आये; दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं। सालगिरह मुबारक! |
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे; खुदा करे आप एक-दूसरे से कभी ना रूठें; यूँ ही एक होकर आप यह ज़िंदगी बिताएं; खुशियों के यह पल सदा आपके संग हो जाएं। सालगिरह मुबारक! |
ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है; दरिया भी मुझको समंदर लगता है; एहसास ही बहुत है तेरे होना का; मेरा घर दुआओं से भरा लगता है। सालगिरह मुबारक! |
दुआ करते हैं तेरी ज़िंदगी के लिए; लम्हे-लम्हे की हर ख़ुशी के लिए; तेरा दामन खुशियों से इतना भर जाए; कि लोग तरसें ऐसी ज़िंदगी के लिए। सालगिरह मुबारक हो! |
मेरी राहों के जो जुगनू हैं वो तेरे हैं; तेरी राहों के जो अँधेरे हैं वो मेरे हैं; छू सकता नहीं कोई ग़म तुझको; क्योंकि तुझ पर दुआयों के जो पहरे हैं वो मेरे हैं। सालगिरह मुबारक! |