पति (पत्नी से): ये क्या तुम एक और सूट ले आयी, अभी परसों तो ही... पत्नी चिल्लाते हुए: क्या परसों? बोलो, क्या परसों? रुक क्यों गए तुम? बताओ क्या परसों? पति: कुछ नहीं, मैं तो बस यह कह रहा था कि अभी परसों भी तुम एक ही सूट लायी थी! आज तो दो ले आती पगली! |
पति: शुगर बढ़ गयी है! इसलिए डॉक्टर ने फीकी चाय पीने को कहा है! पत्नी: अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी! लड्डू खा कर चाय पी लेना, फीकी लगेगी! |
वायरस बुरी तरह फैल चुका है! अभिवावकों से गुजारिश है कि मरने से पहले बच्चों की फीस जमा करा दें! ~ प्राइवेट स्कूल |
अब्दुल की फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती हो गयी। अब्दुल ने उसे इम्प्रेस करने के लिये लिखा ... "चौदहवीं का चांद हो या आफताब हो"! थोड़ी देर में लड़की का जवाब आ गया! आफताब ही हूँ अब्दुल भाई, फेक आईडी बनाई थी, फिर भी आपने पहचान लिया! |
लाॅकडाऊन नहीं होगा, लेकिन कड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे, मतलब... "I Love You But As A Friend"! |
काफी छानबीन के बाद पता चला है कि मोदी जी बंगाली हैं और उनका पूरा नाम 'मोदी सरकार' है! |
हरिद्वार से लौटे सज्जनों से दूरी बना कर रखें! कहीं ऐसा न हो कि आप लोटे में हरिद्वार जायें! |
आज का विचार: अगर आपकी चुंबकीय पर्सनैल्टी के बावजूद भी कोई महिला आकर्षित नहीं हो रही है तो... इसका मतलब उस महिला में आयरन की कमी है। |
जिनके घर इस साल भी विवाह है, उनसे गुज़ारिश है कि इस बार उन रिश्तेदारों को बुलाया जाये, जिन्हें पिछले साल नहीं बुलाया था! |
एक दिन आर्यभट्ट बैठे-बैठे रिश्तेदार गिन रहे थे, जो बुरे वक़्त पे काम आये! बस यही से शून्य की खोज आयी! |