Bollywood News


​​'बैंग बैंग' ने 4 दिनों में दुनियाभर से कमाए 175.61 करोड़ रुपए

​​'बैंग बैंग' ने 4 दिनों में दुनियाभर से कमाए 175.61 करोड़ रुपए
​ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ अभिनीत 'बैंग बैंग' जबर्दस्त कमाई कर रही है। 140 करोड़ रुपए के बजट से बनी इस फिल्म ने रिलीज के बाद पहले चार दिनों में दुनियाभर से 175.61 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।​

​​​ एक बयान में कहा गया कि दो अक्टूबर को रिलीज हुई 'बैंग बैंग' ने भारत में 134.47 करोड़ और विदेशों में 41.14 करोड़ रुपये कमाए हैं।​

​​​ विख्यात फिल्मकार करण जौहर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इसकी तारीफ में लिखा, "ऋतिक रोशन अपने आचरण से हर तरह से सुपरस्टार हैं। 'बैंग बैंग' में उनका हर एक मूव किस्मत की दस्तक है।" फिल्म में डैनी डेंजोंग्पा, जावेद जाफरी, दीप्ति नवल, कंवजीत सिंह और जिम्मी शेरगिल भी हैं।​

​​​ फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद और निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो ने किया है। यह हॉलीवुड फिल्म 'नाइट एंड डे' का देसी रीमेक है।​

End of content

No more pages to load